चकाई/जमुई (Chakai/Jamui), 7 सितंबर : पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर चकाई प्रखंड प्रशासन गति देने में जुट गया है। इसको लेकर बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा प्रतिदिन अधीनस्थ कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। जिसमें उन्होंने आईटी सेल का गठन किया।
बीडीओ ने बताया कि पहली बार पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आईटी सेल का गठन किया गया है। यह आईटी सेल ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के कागजात को डाउनलोड कर रजिस्टर में संधारित करेंगे। जो चुनाव आयोग के साइट पर उपलब्ध रहेगी।