Breaking News

6/recent/ticker-posts

रोहतास : डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हेतु किया बैठक


रोहतास (Rohtas) : दिनांक 6 सितंबर, 2021 को रोहतास जिलाधिकारी (DM) धर्मेन्द्र कुमार (Dharmendra Kumar) द्वारा सोमवारीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, रोहतास को निर्देश दिया गया कि विधानसभा एवं पूर्व के सभी लंबित डीसी विपत्रों का एक सप्ताह के भीतर सामंजन करना सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्हें पंचायत निर्वाचन, के निमित्त दिनांक 9 सितंबर की समन्वय बैठक हेतु सभी प्रखंडों से दिनांक 8 सितंबर तक सभी वांछित रिपोर्ट प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
सामाजिक सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अंतरजातीय विवाह एवं दिव्यांगता संबंधी आवेदनों पर सम्यक कार्रवाई करते हुए लाभकों को वांछित लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधि शाखा, डीपीओ/आईसीडीएस, डीआरसीसी, Excise, welfare, minority welfare, LEO 1 and 2, labour, animal husbandry, गव्य विकास, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग आदि की सभी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
मांझर कुंड में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के संदर्भ में
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सासाराम SDO एवं SDPO
को संयुक्त रूप से उक्त स्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए वहां सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के उपायों के बारे में विस्तृत सुझाव देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी पदाधिकारियों को
ससमय एवं तत्परतापूर्वक सभी कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ