गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय में पंचायत चुनाव को ले आज से होगा नॉमिनेशन, तैयारी पूरी


Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक):- पंचायत चुनाव को  विधिवत रूप से सम्पन्न कराने की कवायद में 16 सितम्बर से नॉमिनेशन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसको लेकर प्रखण्ड कर्मियों द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।

कार्यालय कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखण्ड कार्यालय परिसर में मुखिया, वार्ड व विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग कॉउंटर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में गिद्धौर बीडीओ अजय कुमार ने अपने कर्मियों को भी दिशा-निर्देश दिया है। बताया जाता है कि, नाम निर्देशन हेतु प्रखण्ड कार्यलय गिद्धौर परिसर में सिर्फ अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक को प्रवेश की अनुमति रहेगी।


#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom


Previous Post Next Post