जमुई : नहीं रहे जिले के ख्यात वैद्य उपेन्द्र नाथ मिश्र, सौ साल की आयु में निधन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 2 अगस्त 2021

जमुई : नहीं रहे जिले के ख्यात वैद्य उपेन्द्र नाथ मिश्र, सौ साल की आयु में निधन

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui) : जमुई जिला के प्रखर समाजवादी एवं लोक सेवक के रूप में सर्वज्ञात जिला परिषद दातव्य औषधालय के पूर्व चिकित्सक खैरा प्रखंड अंतर्गत माँगोबन्दर निवासी उपेंद्र नाथ मिश्र का सोमवार की संध्या 6 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. 

उनके ज्येष्ठ पुत्र बिहार के सुचर्चित साहित्यकार ज्योतीन्द्र मिश्र मौके पर अपने दोनों अनुज डॉ. सुधींद्र नाथ मिश्र, शैलेन्द्र नाथ मिश्र सहित उनके स्वजन उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय मिश्र आजीवन वैद्य वृति के माध्यम से लोक सेवा करते रहे. समाजवादी विचारधारा के अनुयायी होने के कारण वे श्रीकृष्ण सिंह, त्रिपुरारी बाबू  के अंतेवासी मित्र थे. वे बिहार के सुचर्चित साहित्यकार आचार्य पशुपति नाथ मिश्र आयुर्वेदाचार्य के अनुज थे.

उनके देहावसान के बाद जिले में शोक की लहर व्याप्त है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वैद्य जी की इच्छानुसार उनका दाह संस्कार माँगोबन्दर में ही संपन्न होगा. उनके अंतिम दर्शन हेतु गणमान्य नेताओं, समाज सेवकों के तांता लगा हुआ है.
(इस खबर के साथ संलग्न तस्वीर रविवार की है.)

Post Top Ad -