KHAIRA/खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- एसआईएस लिमिटेड इंडिया के द्वारा बुधवार को खैरा प्रखंड में शिविर लगाकर भर्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसआईएस इंडिया लिमिटेड के भर्ती अधिकारी चंदन चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी प्रखंड में एक-एक दिन का पंजीयन शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शिविर 16 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगा। जिसके तहत बुधवार को खैरा प्रखंड में शिविर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि खैरा से 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें प्रशिक्षण हेतु चकाई बुलाया गया है। जहां एक माह तक उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी और उसके उपरांत ड्यूटी के लिए मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल जैसे जगहों पर उन्हें तैनात कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में आगामी 19 अगस्त को चकाई में, 20 अगस्त को सोनो में, 21 अगस्त को लक्ष्मीपुर में, 23 अगस्त को झाझा में, 23 अगस्त को बरहट में, 25 अगस्त को गिद्धौर में और 26 अगस्त को अलीगंज प्रखंड में शिविर लगाया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को 26 अगस्त से 1 महीने तक चकाई में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ