गिद्धौर PHC में स्थापित हुआ जिले का पहला RTPCR लैब, पूर्व मंत्री का रंग लाया प्रयास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

गिद्धौर PHC में स्थापित हुआ जिले का पहला RTPCR लैब, पूर्व मंत्री का रंग लाया प्रयास

Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :-    गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gidhaur PHC) में अब एंटीजेन, ट्रूनेट के अलावे आरटीपीसीआर जांच की भी सुविधा मिलेगी । सूबे के मुखिया द्वारा वर्चुअल उदघाटन करने के बाद जमुई के एक मात्र आरटीपीसीआर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन एम.ओ.आई.सी. डॉ. अज़ीमा निशात ने पूर्व मंत्री व झाझा विधायक दामोदर रावत (Damodar Rawat) के उपस्थिति में की।

फ़ीता काट उदघाट्न करते प्रभारी ◆ gidhaur.com

इस दौरान श्री रावत ने कहा कि जमुई में मात्र गिद्धौर में आरटीपीएस केंद्र खुल जाने से जिला भर के लोगो को अब कोरोना जांच कराने व जांच की रिपोर्ट लेने के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा। (RTPCR Test in Jamui) इसके लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के द्वारा पूरे बिहार में वर्चुअल सिस्टम के तहत आरटीपीएस सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है। वहीं, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अज़ीमा निशात ने बताया कि एक घण्टे में आटीपीसीआर मशीन 94 लोगो के सैम्पल की जांच करने की क्षमता रखता है। इस तरह से हर दिन आठ सौ से एक हजार लोगों की कोरोना जांच की जा सकेगी। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी, बीसीएम निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर, कर्मी उमा रावत आदि मौजूद रहे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom

Post Top Ad