GIDHAUR/ न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 18 अगस्त 2021 को दोपहर 12:00 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की जाएगी।
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत पत्रांक 252 में चिकित्सा पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर के सभागार में कोविड प्रोटोकॉल के बीच रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत होगी । उन्होंने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण बीते दिनों से ससमय बैठक आयोजित नहीं की जा सकी थी। उन्होंने बैठक के सूचनार्थ प्रमुख सदस्यों को इसकी जानकारी भी प्रेषित की है।
बता दें , बीते बैठकों में सदस्यों एवम पदाधिकारियों के बीच आपसी रस्सा-कस्सी व आंतरिक तनाव को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक सुर्खियों में रही है।