गिद्धौर PHC में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, पारित हुए 07 महत्वपूर्ण प्रस्ताव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 19 August 2021

गिद्धौर PHC में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, पारित हुए 07 महत्वपूर्ण प्रस्ताव

 


【 न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】 :- बुधवार को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Gidhaur PHC) के संवाद कक्ष में रोगी कल्याण समिति (Rogi Kalyan Samiti) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अज़ीमा निशात ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कुल 07 प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक के दौरान रोगियों के कल्याण को लेकर विभिनन् बिंदुओं पर विचार-विमर्श की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से 30 मार्च 2020 को आयोजित किये गए रो.क.स. बैठक में पारित प्रस्तावों को निरस्त किया गया। 

वहीं, अस्पताल के परिचारिका कक्ष और प्रसव कक्ष के सुरक्षा हेतु अलुमिनियम का पार्टीशन लगाने पर सहमति बनी। इसके अलावे बैठक में सर्वसम्मति से किचन शेड, सभागार का निर्माण व परिसर में फूल पौधे लगाने के लिए अनुमोदन भी प्राप्त हुआ।

बैठक में सर्वसम्मति से पंजीयन शुल्क अब 2 रुपये की जगह 5 रुपया रखने का प्रस्ताव पारित हुआ। 

बैठक में बीएचएम प्रियदर्शनी कुमारी, लेखापाल अमित सिंह, पतसंडा पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार दास, प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी, आयुष चिकित्सक हंस कुमार पाठक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख श्रवण यादव , पंचायत प्रतिनिधि कला देवी आदि उपस्थित रहे।

बता दें, वर्ष 2020 में जून माह के 6 तारीख को रो.क.स. के कुछ वरीय सदस्यों द्वारा बैठक का बहिष्कार कर प्रबन्धन के ख़िलाफ़ बगावत कर दी थी।




#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom



Post Top Ad