ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : यूको बैंक मना रहा ऋण मुक्ति माह, एनपीए खातों के लिए स्वर्णिम मौका, जानिए कैसे

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम : यूको बैंक की गिद्धौर शाखा (UCO Bank Gidhaur Branch) द्वारा 15 अगस्त से 15 सितंबर तक ऋण मुक्ति माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवधि में लोक अदालत की दर पर गिद्धौर (Giddhaur) स्थित यूको बैंक की शाखा में ऋण समझौता किया जा रहा है। उक्त जानकारी यूको बैंक गिद्धौर (Gidhour) शाखा के ऋण एवं वसूली विभाग के प्रबंधक ऋषिकेश सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व के किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), पम्पसेट एवं स्वरोजगार ऋण से संबंधित जितने खाते थे वह वर्तमान में एनपीए (NPA) हैं। इस तरह के खाते लगभग 350 हैं। इसी ऋण मुक्ति माह में इन खातों का निबटारा त्वरित गति से करने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं यूको बैंक गिद्धौर (Giddaur) के शाखा प्रबंधक अनीश राज आनंद ने कहा कि एनपीए ऋण धारकों के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। चूंकि 11 सितंबर जमुई में लोक अदालत होना है। इसलिए बेहतर मौका है कि बैंक शाखा में ही 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऋण खातों का निबटारा कर लिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ