Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार की अगुवाई में सरकारी बस डिपो जमुई में गुरुवार को की गई। बैठक में कर्मचारी एवं शिक्षक संघ द्वारा मानदेय भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया। मौके पर अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ने बताया कि पुराने विद्यालय कर्मियों का लगभग 44 महीना का बकाया मानदेय है और नए विद्यालय कर्मियों का 18 महीने से मानदेय लंबित है। जिससे हम सभी कर्मचारियों का परिवार भूखे मरने को विवश हो रहा है। वही जबकि संबंधित एनजीओ विद्यालय संचालन कर फरार है। अगर हम सभी कर्मचारियों का बकाया मानदेय का भुगतान दुर्गा पूजा तक नहीं की जाती तो हम सभी कर्मचारी चरणबद्ध धरना कार्यक्रम करेंगे। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित अधिकारी हमारी मानदेय भुगतान का आश्वासन नहीं देंगे, बाल श्रमिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने संबंधित एनजीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनजीओ की लापरवाही के कारण हम लोगों का मानदेय लंबित है। जिसके कारण सभी बाल श्रमिक कर्मचारियों में असंतोष है। गौरतलब है कि जमुई जिले में एनजीओ विद्या केंद्र हनुमान नगर पटना, भारतीय विकलांग संघ बिहार पटना, यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसायटी समस्तीपुर, ग्रामीण संसाधन विकास परिषद पटना, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर, मानव सेवा श्रम कापिया निजामत सिवान बाल श्रमिक विशेष विद्यालय का संचालन कर रहे थे। वही बैठक के उपरांत बाल श्रमिक कर्मचारी संघों द्वारा मानदेय की भुगतान को लेकर उप विकास आयुक्त जमुई को ज्ञापन देकर मानदेय की भुगतान को लेकर गुहार लगाई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार,नुरो पासवान, मक्केश्वर ठाकुर, अमर भूषण मिश्रा, गोरे लाल यादव, सोनी कुमारी, निरमा कुमारी, शबनम कुमारी, नीतू कुमारी आदि बाल श्रमिक कर्मचारी मौजूद थे।
#Jamui, #Meeting, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ