Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क).:-.
गिद्धौर प्रखंड अन्तर्गत गंगरा पंचायत के वार्ड नं. 07 के पंच माया देवी का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया । वे पिछले दो महीने से बिमार चल रहे थे । उनके निधन पर गंगरा पंचायत के सरपंच चन्द्रशेखर यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया। वहीं, इनके आकस्मिक निधन की खबर सुन पूर्व प्रखण्ड प्रमुख श्रवण यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत पंच ने पंचायत स्तरीय ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर जनहित में कई कार्य किये । वहीं उनके योगदान से गांव में विकास कार्य को गति दी गई। उन्होने दिवंगत पंच को मुखर व न्याय प्रिय महिला की संज्ञा देते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की। मौके पर स्थानीय ग्रामीन मौजूद रहे।
#Gidhaur, #GidhaurDotCom