Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : महुली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में हुआ वज्रपात, बैंकिंग कार्य बाधित



Gidhaur(न्यूज़ डेस्क) | अभिषेक कुमार झा 】 :- गिद्धौर -जमुई मुख्यमार्ग स्थित महुली के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda, Mahuli) परिसर में वज्रपात (Thunderclap) से मंगलवार को दिनभर बैंकिंग (Banking) कार्य बाधित रहा। 

प्राप्त जानकारी अनुसार, सोमवार (Monday) की सन्ध्या हुए तेज बारिश के दौरान परिसर में अचानक बिजली गिरने से बैंक में लगे बिजली के उपकरणों में खराबी आने से लिंक और सर्वर की समस्या उतपन्न हो गई। इस समस्या से मंगलवार को बैंक का सारा कार्य बाधित रहा। बैंकिंग कार्य बाधित रहने से जमा-निकासी, पेंशन भुगतान व अन्य कार्यों से बैंक पहुंचे ग्राहकों को परेशान देखा गया।

हालांकि वज्रपात के इस घटना में सभी बैंककर्मी (Bank Staff) बाल-बाल बच गए। साथ ही कोई अन्य हताहत की खबर नहीं है। वहीं, बैंक के प्रबन्धक द्वारा घटना की सूचना अधिकारिक तौर पर वरीय अधिकारियों को दी गई है। खबर लिखे जाने तक बैंक कर्मियों द्वारा उपकरणों की मरम्मत और बैंकिंग कार्य को सुचारू ढंग से शुरू कराने की कवायद जारी थी।

#Gidhaur, #Banking, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ