ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : कुआं में डूबने से एक अबोध बच्ची की मौत


खैरा (प्रहलाद कुमार) : शनिवार की संध्या बिशनपुर पंचायत स्थित फतेहपुर गांव में एक 4 वर्षीय बच्ची की मौत कुआं में डूबने हो गई। गांव के बिहारी यादव शनिवार की शाम में शौच करने के लिए गांव से पश्चिम क्युल नदी के किनारे जा रहे थे और उसकी बच्ची भी उसके साथ हो गई। पीछे मुड़कर जब देखा तो उसकी बच्ची भी पीछे-पीछे आ रही थी उसने अपनी बच्ची को एक जगह बैठने के लिए कह दिया और स्वयं शौच करने के लिए चला गया। वापस आने के बाद अपनी बच्ची को नहीं देखा तब वह शोर मचाना शुरू कर दिया। गांव की महिलाएं पुरुष व युवक उक्त स्थल की ओर दौड़ पड़े और खोजबीन में जुट पड़े। तब तक रात हो गई थी। जब कुएं में झांक कर देखा तो उक्त बच्ची अनामिका कुमारी कुआं में डूब चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकालने पर देखा गया कि उसकी मौत हो चुकी थी। बिहारी यादव ने बताया कि मेरी पत्नी रुणा देवी ऑपरेशन कराने के बाद अपनी नेहर नर्मदा गांव में थी। शनिवार के दिन ही उसे अपने घर लाया था। मौत की सूचना पाकर उसकी मां, नाना, नानी तथा पूरे परिवार के लोग फतेहपुर गांव पहुंचे। जोर-जोर से रोने चिल्लाने के बाद रोना देवी की स्थिति बिगड़ने लगी तब उनकी माता एवं अन्य परिजन साथ में ही लेकर चले गए। उसकी मां ने लोगों से कहा जब हमारी बच्ची ही नहीं रही तो यहां रह कर क्या करूंगी। बच्ची की इस प्रकार की मौत से संपूर्ण फतेहपुर गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ