Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह का शिक्षकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

 

गिद्धौर / Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- बुधवार को पटना से गिद्धौर अपने आवास स्थान पहुंचे बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह का संघ के प्रखंड अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण यादव व जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया । वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुँचे संघ के नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव बिपिन बिहारी भारती व प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव को भी माला पहना कर अभिनन्दन किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संघ में उन्हें जो दायित्व मिला है उस पर वे खरे उतरेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में सुरक्षा के मद्देनजर बिहार के 75 हजार सरकारी स्कूल में पढ़ाई बंद कर दिए जाने से दो करोड़ बच्चों को हुई लर्निंग लॉस की भरपाई करवाने के लिए सभी शिक्षक संकल्पित है । लेकिन मुख्यमंत्री शीघ्र संजीदगी दिखाते हुए पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान, राज्य कर्मी का दर्जा, पेंशन आदि देकर सम्मानित करने का कार्य करें । वहीं, संघ के प्रदेश महासचिव बिपिन बिहारी भारती व प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने सरकार से शीघ्र नियमानुसार शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का भुगतान करने, अंतर जिला स्थानान्तरण करने, 05 सितंबर के एक दिवसीय हड़ताल का सामंजन करने तथा सभी प्रकार के बकाया वेतनादि का भुगतान करने की माँग की है ।

इस अवसर पर जमुई के जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान, लखीसराय जिला सचिव सुबोध कुमार, हलसी प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर कुशवाहा, गजाधर महतो, राजीव वर्णवाल, बशिष्ठ यादव, ब्रजेश सिंह,शिवकुमार पासवान,रंजीत यादव, प्रदीप रजक,उमाशंकर प्रसाद,कैलाशपति यादव, शिवशंकर पांडेय, धर्मेंद्र पासवान, साबिर अंसारी, कुमार परवेज, प्रेमनाथ केशरी,जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र शर्मा,चुनचुन सिंह,अरुण मंडल,नागेंद्र नाथ,रवि कुमार, जितेंद्र मंडल, रंजीत आजाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे ।


#Gidhaur, #Education, #Meeting, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ