Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 8 पंचायतों में 55493 वोटर कंरेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तैयारी में जुटा प्रशासन

 


Gidhaur/ News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- पंचायत आम चुनाव को शांतिपूर्ण , निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। जमुई जिले के विभिन्न प्रखण्डों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वांछित गतिविधियां चरम पर है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर मतदाता सूची को भी अद्यतन कर लिया गया है । इसके अनुसार, जमुई जिले में सबसे कम वोटर गिद्धौर प्रखण्ड से ही हैं। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इसकी तस्दीक करते हुए गिद्धौर प्रखंड में 29370 पुरुष, 26123 महिला मिलाकर कुल 55493 वोटर के पंजीकृत रहने की जानकारी प्रदान की है। इसके साथ ही गिद्धौर प्रखण्ड में थर्ड जेन्डर वोटर की संख्या शून्य बताई गई है।

ज्ञातव्य हो, गिद्धौर प्रखण्ड के 8 पंचायतों में 91 बूथों पर 55493 मतदाता तीसरे चरण में 08 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ