जमुई जिले के 17 अध्ययन केंद्रों से 2547 परीक्षार्थी देंगे BBOSE की परीक्षा , 25 से है शुरू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 20 August 2021

जमुई जिले के 17 अध्ययन केंद्रों से 2547 परीक्षार्थी देंगे BBOSE की परीक्षा , 25 से है शुरू




【  न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा 】.:-


बिहार सरकार के स्वायत्त संस्थानों में से एक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संकायों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्लस टू एमसीभी गिद्धौर (MCV Gidhaur) के वरीय शिक्षक सह उप-समन्यवक कृष्ण कान्त झा ने बताया कि बोर्ड के सीईओ द्वारा जारी आदेशानुसार, बीबॉस द्वारा संचालित जून सत्र 20-21 की प्रथम परीक्षा 25 अक्टूबर से 09 सितंबर सैद्धान्तिक एवं प्रायौगिक परीक्षा आयोजित है। इसमें 4 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक प्रयौगिक परीक्षा शामिल है। श्री झा ने बताया कि सैद्धान्तिक परीक्षाएं जमुई के चयनित केन्द्र +2 एस एस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई (S S Girls High School Jamui) पर कदाचार मुक्त माहौल में होगी, जबकि प्रायौगिक परीक्षाए सम्बन्धित अध्ययन केंद्र पर होगी। बताया कि, जमुई जिले के17 अध्ययन केंद्र से कुल 2547 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमे कि मेट्रिक परीक्षा में 908 एव इंटर परीक्षा में 1639 परीक्षार्थी शामिल हैं। 

वर्तमान सत्र के संबंधित परीक्षार्थी अपना प्रवेश आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त करना सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रबन्धन द्वारा परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है।

Post Top Ad