Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रंग-बिरंगी राखियों से गुलज़ार हुआ बाज़ार, बहनों में उत्साह

 


गिद्धौर डॉट कॉम (धंनजय कुमार 'आमोद')


रक्षाबंधन के दस्तक देते ही गिद्धौर बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार हो गए है। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रुप में मानएं जाने वाले इस त्योहार के लिए बहनों ने भाईयों के लिए राखी की तैयारियां करना शुरू कर दी है। गिद्धौर बाजार में अस्थायी व्यापारियों द्वारा तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियां सजाई गई है। रक्षाबंधन के त्योहार के ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने विभिन्न डिजाइनों व मांगो के अनुरूप राखियां बाजार में सजा रखे है।  राखी बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि इस बार के बाजार में देखी राखियों की ज्यादा बिक्री हो रही है, जिनमें रेसम राखी, कॉटन की राखी व हस्तशिल्प के द्वारा बनाई गई राखियों की ज्यादा मांग है। उन्होंने बताया है कि कोरोना का असर इस रक्षाबंधन पर भी है लेकिन भाई बहनों के प्रेम में कोरोना का भय बौना दिख रहा है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ