खैरा : केन्दुआ में श्री श्री 108 अखंड हरिकीर्तन महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 अगस्त 2021

खैरा : केन्दुआ में श्री श्री 108 अखंड हरिकीर्तन महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

  


Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव स्थित काली मंदिर परिसर में श्री श्री 108 अखंड हरी कीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में कुंवारी कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. गांव स्थित मंदिर परिसर से शुरू होकर यह यात्रा नदी घाट पहुंची जहां वरुण देव का आह्वान कर कलश में जल भरा गया. तत्पश्चात ढोल नगाड़े और हो रहे जय कार के साथ वापस यज्ञ स्थल पर जाकर शोभायात्रा का समापन हुआ. बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में 72 घंटे तक अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रविवार को सत्यनारायण व्रत कथा एवं भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई तथा अखंड हरिकीर्तन का आरंभ किया गया. गुरुवार को इसकी पूर्णाहुति दी जाएगी तथा भंडारा के बाद रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में शिवराम सिंह, मीरा देवी तथा आचार्य रामचंद्र झा, हरि शंकर झा, बमबम झा, शोभा कांत झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.



Post Top Ad -