जमुई ( News Desk ) :- जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव नीरज राजा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी के सुरक्षाकर्मी के द्वारा मारपीट के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया।धरना के पश्चात कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च भी निकाला।
मौके पर जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत 25 जून को मास्क और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा प्रतिभा रानी के सुरक्षाकर्मी द्वारा प्रदेश महासचिव नीरज राजा के साथ मास्क नहीं पहनने को लेकर अभद्र व्यापार करते हुए मारपीट किया गया, जो सरासर गलत है।इनलोगों ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के सुरक्षाकर्मी को छह माह के लिए बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमारे पार्टी के कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ हर हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे और हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो हमलोग सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
मौके पर लालू यादव, पप्पू यादव ,टुनटुन यादव,राजन यादव,सोनू यादव ,दयानंद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha