Gidhaur / गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद').:-
प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण सेंटर से एक 8 वर्षीय बच्ची के गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कुंदूर गांव निवासी बुधन यादव की 8 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी मंगलवार की दोपहर अपने परिजन के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए एक 8 वर्षीय बच्ची पंजीकरण केंद्र पहुंची थी जहां पंजीकरण के बाद उनके परिजन बच्ची को केंद्र पर ही बैठा कर प्रखंड मुख्यालय के सामने सीएसपी में पैसा निकालने चले गए। पैसा निकासी करने के बाद जब वे वापस लौटे तो बच्ची को उस स्थान से गुम पाया । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन व पूछताछ करने के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका । तत्क्षण परिजनों ने इसकी मौखिक सूचना गिद्धौर थाना को दी, जिसके बाद आए परिजन व पुलिस द्वरा संयुक्त रूप से बच्ची के खोजबीन शुरू कर दी गई है।
इधर, बच्ची के लापता होने की सूचना उसके गांव में फैलते ही उनके परिवार के लोग जहां हलकान हैं वहीं, कुछ लोग इस घटना को चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा इस तरह के मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha