गिद्धौर : कुड़ीला गांव में युवाओं को दी गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी
Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card ) से सभी अध्यनरत युवाओं को आच्छादित करने के उद्देश्य से प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत स्थित भारती गुरुकुल पब्लिक स्कूल कुड़ीला में एक शिविर आयोजित की गई।
आई. वाई .डी .ए . (IYDA) नामक ट्रस्ट द्वारा आयोजित उक्त शिविर में स्नातक, 12वीं, व 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई।
बिहार सरकार (Govt. of Bihar) के इस योजना के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर श्री राहुल ने बताया कि केवल सामान्य शिक्षा अर्जित करने से जीवन में सफलता नहीं मिलती, बल्कि इस तकनीकी युग में तकनीकी ज्ञान का होना भी अत्यंत आवश्यक है। इससे आपको सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
मौके पर आई .वाई. डी. ए .के डायरेक्टर श्री राहुल , एडमिशन डायरेक्टर अनिल कुमार ,चंदन कुमार, व विकास एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे ।