गिद्धौर : कैराकादो में पुत्र ने की पिता हत्या, मां के आवेदन पर FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

गिद्धौर : कैराकादो में पुत्र ने की पिता हत्या, मां के आवेदन पर FIR दर्ज

 

GIDHAUR / गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :- थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत कैराकादो महादलित टोला में एक कलयुगी बेटे ने आपसी विवाद में अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरा महादलित कुनबा हैरत में है। जानकारी के अनुसार , घटना थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले कैराकादो महादलित टोला की है, घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की देर रात को भौराटांड़ महादलित टोला के ही मेहंदी मांझी और उसकी पत्नी नुनततिया देवी अपने घर के कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान उनका पुत्र ईश्वरी मांझी घर के अंदर कमरे में बाइक लगाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया जो गहरा गया।विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र द्वारा वृद्ध पिता के साथ हाथापाई शुरू करते हुए लाठी डंडे लात घुंसे से जमकर पिता मेहदी मांझी की पिटाई कर दी जिससे उनकी मौके पे ही मौत हो गयी। इधर, घटना को लेकर पीड़ित मृतक की पत्नी नुनततिया देवी ने अपने पति को पीटता देख बीच बचाव करने की कोशिश कि लेकिन लेकिन सनकी पुत्र ने मां की एक न सुनी व मां के साथ भी मारपीट करने लगा। जान बचाकर वह किसी तरह से भागी मारपीट के दौरान नूनवतिया देवी की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हुए व इसकी सूचना गिद्धौर पुलिसको दी। सूचना मिलने ही घटनास्थल पर थानाध्यक्ष अमित कुमार,एएसआई नित्यानंद सिंह विनोद कुमार राय मौके पर पहुंच कर मृतक की लाश को कब्जे में ले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इधर , लाश को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया है व मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

इस संदर्भ में घटना को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर 

न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



Post Top Ad