Khaira/ खैरा (प्रहलाद कुमार) -: खैरा थाना क्षेत्र के अरूणाबांक पंचायत के परासी गांव में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला गोपाल साव की पत्नी रेखा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताई है कि सोमवार की रात जब हम अपने घर में बैठी हुई थी तो उसी समय मेरे गांव के अमित कुमार, विकास कुमार एवं नरेश साव मेरे साथ बुरी नियत को लेकर घर के दरवाजे में धक्का मार कर घर में घुस गया और गाली गलौज करने लगा। जब में इसका विरोध किया तो यह सभी लोग हमारे साथ मारपीट कर घायल कर दिया। यह सभी लोग हमेशा शराब पीकर गाली गलौज करते रहते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान से पूछे जाना बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ