खैरा : दहेज नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 जुलाई 2021

खैरा : दहेज नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट, FIR दर्ज

Khaira/ खैरा (News Desk): - प्रहलाद कुमार

थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी प्रीति भारती ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति एवं ससुराल वालों पर दहेज को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि मेरी शादी 27 अप्रैल 2014 को महुली गांव में मुकेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।  शादी के बाद में अपना ससुराल गई और में अपने पति के साथ दांपत्य जीवन व्यतीत करने लगी । कुछ दिन बाद मेरे पति मुकेश कुमार, ससुर मंडल, भैसूर अरविंद कुमार, सास अनुज देवी, एवं फुफेरा देवर गौरव कुमार सभी मिलकर हमें दहेज के रूप में पांच लाख सहित चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। मेरे पिताजी द्वारा नहीं देने पर यह सभी लोग  बिगत 19 सितंबर 2014 को मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया, जिसके बाद मैंने खैरा थाना कांड संख्या 184/14 के तहत मामला दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद हमारे पति द्वारा जमुई कोर्ट में हमसे सुला कर कर अपने घर मई 2019 में ले गए और अपने पति के साथ दांपत्य जीवन व्यतीत करने लगे। इसी बीच मैं गर्भवती हुई और जब मेरे पति को मालूम हुआ कि में गर्भवती हुआ तो 19 जून 2019 को अचानक घर पहुंचा और मुझे कुछ दवा खिला दिया जिससे मेरा गर्भपात हो गया। मैं किसी तरह  अपना जान बचाकर वहां से भाग कर महिला थाना कांड संख्या 50/19 के तहत मामला दर्ज कराया था। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अब इतने से भी हमारे पति और ससुराल वाले का दिन नहीं भरा तो मेरे पति मुकेश कुमार ने मेरे जीवित रखते हुए मेरा इच्छा के विरोध जमुई थाना क्षेत्र के हर नारायणपुर मंडल की पुत्री कविता कुमारी से 18 जून 2021 को दूसरी शादी कर लिया। हमारे पति की दूसरी शादी करवाने हमारे ससुराल वालों का हाथ है। इस बाबत थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान से पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करेगी।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Khaira, #Crime, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -