ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मांगोबन्दर में दो दिवसीय अष्टयाम का समापन आज

Managobandar /माँगोबन्दर (शुभम मिश्र) :-
जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर की ठाकुरबाड़ी में धार्मिक आयोजन समिति द्वारा दो दिवसीय अष्टजाम का आयोजन किया गया है।इस बाबत आयोजन समिति के अध्यक्ष मन्टू सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन हमलोग विश्व की शांति एवं कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए कर रहे हैं। वहीं , संयोजक हजारी रावत ने बताया कि इस प्रकार के समाजिक आयोजन से मनुष्यों में सदबुद्धि एवं भाईचारे की प्रवृत्ति जागृत होती है। इस आयोजन में मुख्य यजमान के तौर पर घनश्याम रावत, विनोद साह, सालिक मोदी, कालीचरण मोदी, विजय मोदी सम्मिलित थे। वहीं, पुरोहित के तौर पर मंदिर के पुजारी उद्धव पाण्डेय, उमाशंकर पांडेय एवं इन्द्रदेव पाण्डेय ने लोगों को प्रारंभिक पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम का नारा लगाकर रामधुनी शुरू की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ