Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- सोमवार की सुबह गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप एवं डाउन मेन लाइन के बीच एक अज्ञात युवक का शव पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोल संख्या 377/27 से 377/28 के बीच एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की जानकारी ट्रेकमेन द्वारा रेलवे प्रबंधन को दी गयी। सूचना मिलते ही गिद्धौर रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने घटना की जानकारी कंट्रोल रुम झाझा को दी, जिसके बाद जीआरपी झाझा द्वारा मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, समाचार सम्प्रेषण तक अज्ञात शव की शिनाख़्त नहीं की जा सकी है, जबकि स्थानीय पुलिस व जीआरपी मामले के अनुसंधान में जुटी है।
Social Plugin