ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गंगरा के युवक ने पानीपत में गंवाई जान, नशा बना मौत का कारण

【 Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) | अभिषेक कुमार झा】 :-

नशीली पदार्थ का सेवन एक युवक के मौत का कारण बन गया। मृतक गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगरा गांव निवासी स्व. राधे सिंह के पुत्र तितु सिंह बताये जाते हैं। बताया जाता है कि पानीपत में रहकर युवक अपने व परिवार के जीविकोपार्जन के अलावे अक्सर नशीली पदार्थों का सेवन करता था। गुरूवार को भी अत्यधिक नशीली द्रव्य का सेवन करने के बाद पानीपत का जीटी रोड पार करते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे कि पुलिस द्वारा सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई।
वहीं, मृतक के साथ काम करने वाले युवकों ने इस घटना की जानकारी गंगरा में उनके परिजनों को दूरभाष पर दी, जिसे पानीपत पुलिस से सम्पर्क करने पर घटना को सही पाया गया। पुलिस द्वारा घटना की पुष्टि होते ही परिजन पानीपत के लिए रवाना हो चुके हैं। 
इधर, शताब्दियों से शराब मुक्त रहे गंगरा गांव के बुद्धिजीवियों की माने तो बाबा कोकिलचंद के त्रिसूत्र,शराब से दूर रहने की परंपरा सदियों से है, गंगरा गाँव के जो भी लोग शराब व नशे में संलिप्त हुए उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ