गिद्धौर के आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया 'पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन' का प्रशिक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 3 July 2021

गिद्धौर के आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया 'पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन' का प्रशिक्षण

 


 【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 'पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन' पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों नाम जोड़ने एवं पोषण संबंधित अन्य गतिविधियां विस्तृत जानकारी हेतु 'पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन' पर प्रशिक्षण दिया गया। 

गिद्धौर स्थित सत्य साईं पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार की दोपहर आयोजिय उक्त प्रशिक्षण सत्र में सीएसई वीएलई राजेश यादव के द्वारा गिद्धौर प्रखण्ड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन से जुड़े हर बिंदु की जानकारियां प्रदान की गई। श्री यादव ने बताया कि सहायक निदेशक आईसीडीएस बिहार के निर्देश एवं समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय गिद्धौर के ज्ञापांक 235 के आलोक में सीडीपीओ बबीता कुमारी द्वारा इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र का समापन 3 जुलाई को किया जाएगा। एप्लिकेशन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दाता राजेश यादव ने बताया कि गर्ववती महिला की देखभाल और पोषण, जीरो माह से 6 माह तक के शिशुओं की समुचित देखभाल, किशोरियों को होने वाली मासिक समस्याएं जैसे विभिन्न मुद्दों को एप्लिकेशन में फीड कर क्षेत्र में डाटा संकलित करने सम्बन्धित प्रशिक्षण सेविकाओं को दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी में नामांकित सभी बच्चो के शैक्षणिक गतिविधियों को धार देने सम्बन्धित भी गुर सिखाए गए । प्रशिक्षण सत्र की मॉनिटरिंग सीएससी जिला प्रबन्धक प्रतीक कुमार कर रहे थे। 


मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रानी कुमारी, प्रीति कुमारी, आईसीडीएस की ब्लॉक कोर्डिनेटर सुप्रिया रानी, प्रखण्ड परियोजना सहायक पिंकी कुमारी, प्रशिक्षु रंजू कुमारी, शिला देवी, सोनी मोदी, मीणा कुमारी, समेत दर्जनों सेविकाएं मौजूद रहे।




Post Top Ad