Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई रेल पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन से बरामद की 16 बोतल विदेशी शराब

Barahat/ बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-

बरहट प्रखंड में पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला जमुई रेलवे स्टेशन से सामने आया है। यहां रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अप में आने वाली जसीडीह मोकामा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी करते हुए 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के फरदा गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अशोक साव के नेतृत्व में एएसआई सुदर्शन कुमार ने शराब तस्करी को लेकर उक्त ट्रेन में छापेमारी की। उसी समय पुलिस को देखकर ट्रेन से एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस बलों द्वारा पकड़ लिया गया। तस्कर के बैग की तलाशी लेने पर झारखंड निर्मित इंपिरियल ब्लू 375एमएल की 16 बोतल शराब बरामद की गई है। वहीं, पुलिस ने मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Barahat, #Police, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ