Barahat / बरहट (बृजेश कुमार सिंह) :- क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू के धंधे पर प्रशासन ने सख्त कदम इख़्तियार कर लिया है । इन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को देर शाम भंडारी- कटौना के पास अंजन नदी से अवैध बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टर को मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने जब्त कर थाना ले आयी। हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर चालक व मजदूर पुलिस को देख भाग निकले ।
![]() |
थानां में खड़ा जब्त ट्रैक्टर ◆ gidhaur.com |
कई दिनों से अवैध बालू का गोरखधंधा पूर्णत: जिले में बंद था । इसके बावजूद ट्रैक्टर घुसते ही मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि घाट में ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने उस जगह से दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को खनन विभाग के हवाले कर दिया गया है । किसी भी कीमत पर अवैध बालू के धंधे में सलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जाएगा। वहीं, देर शाम खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने मलयपुर थाना पहुंचकर दोनों ट्रैक्टर के मालिक और चालक के ऊपर एफ आई आर दर्ज की। बताया कि इससे सरकार को लगभग 34000 रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, प्रसाशन के इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय बालू माफियों में हड़कंप मचा है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Crime, #GidhaurDotCom