गिद्धौर : कुमरडीह मोड़ के पास कार और ऑटो में टक्कर, महिला का हाथ टूटा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 June 2021

गिद्धौर : कुमरडीह मोड़ के पास कार और ऑटो में टक्कर, महिला का हाथ टूटा

Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :-


गिद्धौर -जमुई बायपास सड़क स्थित कुमरडीह मोड़ पर मंगलवार संध्या को कार और ऑटो में आपसी भिड़त हो गई। इस घटना में एक महिला का हाथ टूट गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धोबघट की ओर से अनियंत्रित तरीके से आ रही एक कार ने जमुई की ओर से तेज़ गति में आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हलसी गांव के ऑटो पर बैठी एक महिला का हाथ टूट गया। ग्रामीणों के सहयोग से महिला को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।  इस सड़क दुर्घटना में किसी विशेष जान-माल के हानि की सूचना नहीं है। समाचार लिखे जाने तक महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


Input : विमल मिश्र, कुमरडीह ।


#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom

Post Top Ad