Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले केतरु नवादा गांव में जमीनी विवाद को ले उपजे मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केतरु नवादा गांव निवासी नुनदेव साह ,आशा देवी, महेश प्रसाद गुप्ता, शंकर साह का गोतिया के ही मदन साव, गुड्डु साव , सुप्रिया देवी, गुड़िया कुमारी व पुसबा देवी से पूर्व से ही विवाद चल रहा था , जो मंगलवार की देर संध्या भयंकर मारपीट में तब्दील हो गई।
इस घटना में एक पक्ष के नुनदेव साह , आशा देवी, महेश प्रसाद गुप्ता, व शंकर साह को गंभीर चोटें आयीं। वहीं, घटना में दूसरे पक्ष के मदन साव , गुड्डु साव , सुप्रिया देवी , व पुसबा देवी को भी चोटें आयी हैं।
घटना के शिकार हुए उक्त लोगों को गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सीएचओ महावीर यादव द्वारा इनका प्राथमिक उपचार कर इनके बेहतर इलाज हेतु इन्हें सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया । इधर, मारपीट के इस घटना की छानबीन में गिद्धौर पुलिस जुटी है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom