Gidhaur /गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :-
थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत ढोलकटवा बहियार के समीप एक चरवाहे से दो अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया।
जानकारी अनुसार, स्थानीय निवासी लक्ष्मण यादव बुधवार को बहियार में अपना भैंस चरा रहे थे, वहीं बाइक से आए दो अज्ञात युवक ने रुककर दबंगई दिखाते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित श्री यादव ने बताया कि सड़क किनारे बालू गिरा हुआ था, जिसके बारे में मुझसे पूछताछ की जा रही थी, जानकारी न होने पर कुछ बता नहीं पाया जिसके बाद दोनों युवक ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। श्री मचाने के बाद दोनों युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। मारपीट के क्रम में श्री यादव के दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, घायल अवस्था में परिजनों ने लक्ष्मण यादव को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार करवाया।
इधर, समाचार लिखे जाने तक घायल व्यक्ति द्वारा गिद्धौर थाने में आवेदन नहीं दी गई थी।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom
Social Plugin