GIDHAUR / गिद्धौर (सोनू कुमार मिश्र) :-
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को भाजपा नेताओं ने पंचमन्दिर प्रांगण में पौधरोपण किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश भगत के अगुवाई में आयोजित हुए इस पौधरोपण कार्यक्रम पर रोशनी डालते हुए उन्होंने बताया कि पर्यावरण संतुलन, और ऑक्सिजेन की प्रचुर उप्लब्द्धता के लिए बलिदान दिवस पर आगामी 6 जुलाई तक पौधरोपण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। इस क्रम में बूथ स्तर पर न्यूनतम 5 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इसे क्रियान्वित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को प्रदेश स्तर तक मॉनिटर की जा रही है।
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव, झाझा के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Plantation, #GidhaurDotCom