अलीगंज : माले के पूर्व सचिव सह शिक्षक का निधन, दी श्रद्धांजलि - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 8 जून 2021

अलीगंज : माले के पूर्व सचिव सह शिक्षक का निधन, दी श्रद्धांजलि

 


Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के अलीगंज बाजार में एक नीजि भवन में भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने नेतृत्व में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी और मृत आत्मा की शांति के भगवान से प्रार्थना की। भाकपा माले के प्रखंड सचिव कामरेड महेन्द्र यादव ने कहा कि माले के पहली पात के नेता बिहार के पूर्व राज्य सचिव व चर्चित मार्क्सवादी शिक्षक रामजतन शर्मा के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। समाजसेवी सह कांग्रेस किसान नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि उनके निधन से राज्य ने एक अनुभवी अभिभावक को खो दिया है। जदयू के वरिष्ठ नेता किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि आज हमलोगों ने एक बुद्धिजीवि ,अनुभवी शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक को खो दिया है। बता दें कि माले के पूर्व सचिव सह शिक्षक रामजतन शर्मा के अचानक रविवार की देर शाम इन्दिरा गांधी हृदयरोग संस्थान नई दिल्ली में निधन हो गया था। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, सुरज मांझी, नगीना पासवान,पंजाबी सिंह, रंजीत यादव, ब्रह्मदेव महतो, सिंघेश्वर महतो, मंटू सिंह, मो. समीर, अनिल यादव, परमेश्वर यादव के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग शोक सभा में मौजूद थे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Aliganj, #Homage, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -