Sono / सोनो (विवेक कुमार सिंह) ;-
सोमवार को ई. किसान भवन के प्रांगण में खरीफ बीज वितरण से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो ने बताया गया कि खरीफ में मिनी किट योजना अंतर्गत 80% अनुदान पर धान, मडुआ, सावां का बीज एवम मुख्यमंत्री योजना से 90%अनुदान पर धान,अरहर और 100 रु प्रति किलो अनुदान पर संकर धान तथा100% अनुदान पर श्री विधि,पैडी ट्रांसप्लांटर,तनावरोधी, जिरोटिलेज किट का किसानों के बीच वितरित किया जाना है। कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित द्वारा बताया गया कि जिन किसानों द्वारा बीज हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था उनके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हो गया होगा । वे अपना किसान पंजीकरण और ओटीपी के साथ किसान भवन सोनो में उपस्थित होकर बीज उठाव कर ले। शिविर में लाभुक किसान नंदकिशोर मंडल,नंदू रविदास एवम अन्य किसानों के बीच धान का बीज वितरण किया गया। किसानों को कोरोना गाइड लाइन को मानते हुए मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बीज उठाव करने का आग्रह किया गया । मौके पर किसान सलाहकार उदय राम, निरंजन मंडल,मंटू राम,मन्टुन रावत,मनोज यादव,अशोक दास उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sono, #Agriculture, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ