अलीगंज : पुलिसिया दबाव में गल्ला व्यापारी को अपराधियों ने छोड़ा, परिजनों ने ली राहत की सांस - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 26 जून 2021

अलीगंज : पुलिसिया दबाव में गल्ला व्यापारी को अपराधियों ने छोड़ा, परिजनों ने ली राहत की सांस

  

Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र के परसामा गांव से धान खरीद फरोख्त करने वाला व्यापारी नीतिश कुमार को चार दिन बाद शनिवार की सुबह महादेव सिमरिया के आगे मुख्य मार्ग में लाकर छोड़ दिया। और नीतिश किसी जान पहचान बाईक सवार के साथ घर पहुंचा। तब परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। युवक इतना भयभीत है कि वह कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे नीतिश जब अचानक घर पहुंचा तब परिजनों में कुछ जान आई। परिजनों ने बताया कि वह इतना डरा और सहमा है कि कुछ भी नहीं बोल पा रहा है। बता दें , परसामा गांव से धान खरीद फरोख्त करने वाला व्यापारी नीतिश को अपराधियों ने गांव के पूर्व दिशा से एक ईट भटठा के समीप से बीते 23 जून की शाम अगवा कर लिया था। व्यापारी युवक के भाई राजेश कुमार ने 25 जून को चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि युवक तीन दिनों से लापता था और शनिवार को स्वयं सकुशल घर पहुंच गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Aliganj , #Police, #GidhaurDotCom



 

Post Top Ad