Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : कोदवरिया पंचायत के मुखिया पति राजेश यादव की मनायी गयी प्रथम पूण्यतिथि।

 


Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के मुखिया पति राजेश यादव उर्फ गूजर यादव की प्रथम पुण्यतिथि मुखिया पारो देवी की अध्यक्षता में बुधवार को भलुआना गांव में मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि रामु यादव ने कहा कि वे पंचायत के गरीबों की दबे आवाज को बुलंद कर गांव की गलियों में विकास की रोशनी फैलाने का काम किये, जो कभी भुलाया नहीं जाएगा। समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि कोदवरिया पंचायत वासियों को अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से मुक्ति मिलने के बाद भी दबंगो के हाथ गुलाम था।जिसे राजेश यादव ने पंचायत प्रतिनिधि बनकर समाज के दबे कुचले व पिछडो की आवाज को बुलंद कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बनाये गये पंचायतीराज की सपना को साकार करते हुए पंचायत का विकास में अहम योगदान किया। रंधीर यादव ने कहा कि वे गरीबों के रहनुमा बनकर सदैव उनके सेवा में संघर्षरत रहते थे। वे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बनकर पंचायत के विकास के लिए लंबी लकीरें खींची है, जिसका लाभ हर लोगों तक पहुंच रही है। मौके पर लालू प्रसाद यादव, भीम यादव, रंजित, पारो यादव, उमाशंकर यादव,वार्ड सदस्य शंभु यादव, विनय यादव, वनबारी यादव, डॉ. परमेश्वर रविदास, हेमन यादव, ब्रह्मदेव यादव, रंधीर यादव, सुरेश यादव के अलावे पंचायत के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha



#Aliganj, #Homage, #GidhaurDotCom



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ