Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- अरूणाबांक पंचायत के चित्रबार गांव में रविवार को अखंड राम धुन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा। इस शोभायात्रा में 151 सुहाग वती महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। महिलाओं ने काली मंदिर से माथे पर कलश रखकर बजराही,दरिमा,आमाडीह होते हुए हरनी क्यूल नदी घाट पर पहुंची । जहां पर पंडित सीताराम पांडेय द्वारा वेदों उच्चारण कर कलश में जलाभिषेक कर पुनः काली मंदिर पहुंच कर कलश रखकर अखंड राम धुन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हर -हर महादेव , सीताराम , सीताराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मौके पर बजरंगी यादव, रामदेव यादव, कृष्ण कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha