Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने सिकन्दरा प्रखण्ड के मिश्रडीह ग्राम पहुंचकर पौधा रोपण का 283वां यात्रा पूरा किया।
इस दौरान मंच के सदस्य लड्डू मिश्रा के बड़े पापा एवं बड़ी माँ की स्मृति में यादगार स्वरूप पौधे लगाकर श्राद्धाजंलि अर्पित की। मौके पर साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य लड्डू मिश्रा ने बताया कि बड़े बाबूजी पुण्यश्लोक पंडित योगेश चंद्र मिश्र जी 17 मई को और बड़ी माँ स्व.सुभद्रा देवी जी 28 मई को दिवगंत हुई थी, उनके स्मृति को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए मंच के माध्यम से पौधारोपण एवं ग्रामीणों के बीच कई फलदार पौधा का वितरण किया जा रहा है। दिवंगत योगेश चंद्र मिश्र के हृदय में पौधों, पशुओं, पक्षियों और जानवरों के प्रति अत्यंत लगाव था। वे पौधों को जल,व पक्षियों तथा जानवरों को भोजन दिए बिना भोजन ग्रहण नहीं करते थे। ऐसे दिवगंत हुई परिजन को आज एक हरी-भरी श्रद्धांजलि मंच द्वारा दी गयी है। यह अपने आप मे अनोखी भी है, प्रेरणादायक है ।
इस अवसर पर सदस्य संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, शेखर कुमार, शरद कुमार, लड्डू मिश्रा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Jamui, #Plantation, #GidhaurDotCom