लक्ष्मीपुर : पुलिस के जाल में फंसा नक्सली हमले का आरोपी धर्मेन्द्र कोड़ा, हुई गिरफ्तारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 June 2021

लक्ष्मीपुर : पुलिस के जाल में फंसा नक्सली हमले का आरोपी धर्मेन्द्र कोड़ा, हुई गिरफ्तारी

 


Lakshmipur/ लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- मंगलवार को थाना क्षेत्र के चौकिया गांव से चुनाव के लिए जा रहे सीआरपीएफ बटालियन पर हमला करने के एक आरोपी को सीआरपीएफ 215 द्वारा गिरफ्तार किया गया। सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार उप कमांडेंट श्री संदीप, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, जी/ 215 बटालियन भीमबांध के जवान के साथ जमुई जिला तथा मुंगेर जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से लक्ष्मीपुर तथा गंगटा थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में नक्सलियों के बिरुद्ध चलाये गए सर्च अभियान में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव से धर्मेंद्र कोड़ा पिता महेश कोड़ा को गिरफ्तार किया, जो एक नक्सली हमले का आरोपी था। उक्त जानकारी देते हुए सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि नक्सली धर्मेन्द्र कोड़ा अपने संगठन के अन्य साथियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान 10 अप्रैल को सीआरपीएफ/131 बटालियन के पोलिंग पार्टी के जवान अपने निर्धारित बूथ पर जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में सवालाख बाबा के पास से मुख्य मार्ग से 2 किलोमीटर आगे खड़गपुर की ओर जब गुजर रहे थे तो उसी जगह नक्सलियों के द्वारा पोलिंग पार्टी और जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लैंड माइंस ब्लास्ट किया गया, साथ ही नजदीक पहाड़ी में छिपे नक्सली द्वारा जंगली क्षेत्र से अंधाधुंध फायरिंग जवानों पर शुरू कर दिया,  जिसमें 02 जवान शहीद तथा 09 जवान बुरी तरह से जख्मी हुए थे। उस दौरान जवाबी फायरिंग में कुछ नक्सली के भी घायल होने की सूचना मिली थी। उक्त घटना में नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा (पिता -महेश कोड़ा) ग्राम चौकिया थाना लक्ष्मीपुर भी शामिल था। उक्त घटना के विरुद्ध में खड़गपुर थाना में थाना कांड संख्या 83/14 दिनांक 10/04/14 दर्ज था । 




Input : Bibhuti Bhushan


Edited by : Abhishek Kr. Jha


 

Post Top Ad