बरहट : बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 June 2021

बरहट : बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा

 


Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में सोमवार देर रात्रि को अवैध खनन करके भाग रहे ट्रैक्टर ने एक युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उक्त युवक अपने घर में सोया हुआ था कि इसी दौरान वह सोमवार को रात्रि के लगभग 12:30 बजे लघुशंका करने के लिए अपने घर से बाहर सड़क पर निकला। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अबैध बालू लोड ट्रैक्टर ने युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बीच सड़क पर वह अचेत अवस्था में गिर गया और कुछ देर के बाद उक्त युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो देखा कि नीतीश सड़क पर गिरा हुआ है। उसके बाद बरहट थाना को फोन किया और उसे ईलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम नीतीश कुमार है और मृतक के पिता बैजू रावत के द्वारा घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। उक्त आवेदन में बैजू रावत ने लिखा है कि डाढ़ा गाँव के ब्लू रंग का सोनालिका ट्रैक्टर गुडन यादव (पिता- भूना यादव) का है, जो नदी से बालू का अवैध खनन करते हुए जा रहा था और अपने सभी भाई मिलकर ट्रैक्टर चला रहा था। इस घटना में गुडन का भाई रंजीत यादव, संजय यादव, सुनील यादव पिता भूना यादव और भूना यादव पिता स्व. भासो यादव साकिन डाढ़ा को आरोपी बनाया गया है, जिसमें बरहट थाना कांड संख्या 65/2021 दर्ज किया गया है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार आदि मौजूद रहे। 




Input : Bibhuti Bhushan


Edited by : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad