गिद्धौर : ग्रामीण बैंक के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 25 जून 2021

गिद्धौर : ग्रामीण बैंक के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 जून : सामाजिक सरोकारों से जुड़े गतिविधियों पर कार्य करते आ रही संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने आमजन की सुरक्षा के लिए पहल करते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा पतसंडा के निकट स्पीड ब्रेकर बनवाने के मांग रखी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने इस संदर्भ में अंचलाधिकारी एवं बीडीओ गिद्धौर के नाम शुक्रवार को ज्ञापन प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि गिद्धौर-जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग -333 के किनारे अवस्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की पतसंडा शाखा में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का आवागमन होता है। वाहन पार्किंग की अन्यत्र व्यवस्था न होने के कारण सभी सड़क किनारे ही गाड़ियां पार्क करते हैं, ऐसे में रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे आये दिन यहाँ दुर्घटनाए होती रहती हैं।

श्री सुन्दरम ने अपने ज्ञापन में उक्त स्थान पर कम से कम 2 स्पीड ब्रेकर बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग रखी है।

Post Top Ad