अलीगंज : बारिश के दौरान गिरा घर का दीवार, अधेड़ महिला की मौत। - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 17 जून 2021

अलीगंज : बारिश के दौरान गिरा घर का दीवार, अधेड़ महिला की मौत।

Aliganj/अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह).:-  प्रखंड क्षेत्र के मरकामा महादलित टोला में बुधवार की दोपहर अचानक आई तेज बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से बिरंचि मांझी की 50 वर्षीय पत्नी भाषो देवी की दीवार से दबकर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह से ही रूक रूककर बारिश होने के दौरान दोपहर तेज बारिश हुई और मिट्टी के घर के दीवार के चारो तरफ बारिश के पानी की जलजमाव हो गया था।
 सूत्र बताते हैं कि दोपहर में तेज होने लगी उसी दौरान महिला खेत से मूँग तोड़ कर घर पहुंची थी और घर में प्रवेश करते ही दीवार गिर गया, जिससे दबकर महिला की मौत हो गई। मृत महिला के पति विरंची मांझी ने बताया कि अभी हम दोनों खेत से मूँग तोड़ कर घर पहुंचे ही थे कि मिट्टी के घर की दीवार गिर गई, जिससे मेरी पत्नी दब गई और हम बाल -बाल बच गये। हलाकि हमें भी मुंह व पैर में गंभीर चोटें लगी है। हलाकि जब तक आस पास के लोग दौड़े और दीवार हटाये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायल विरंची मांझी का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

Post Top Ad -