Aliganj / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड क्षेत्र के दिघौत खेल मैदान पर बुधवार को मौर्या क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सगमा युवा क्रिकेट क्लब बनाम स्टूडेंट युवा क्रिकेट क्लब अलीगंज के बीच खेला गया। जिसमें सगमा की टीम ने पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।और निर्धारित 16 ओवर 8 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया वहीं जवाब उतरी स्टूडेंट युवा क्रिकेट क्लब अलीगंज की टीम 14 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और फाइनल मुकाबले में सगमा की टीम मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। वहीं, मैन ऑफ द मैच मो. सद्दाम को और मैन ऑफ द सीरीज रौशन कुमार, बेस्ट गेंदबाज रैना कुमार और बेस्ट बैट्समैन अलीगंज टीम के कप्तान कुंदन कुमार को दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि जदयु नेता सह पूर्व सिकंदरा विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पासवान और जदयू किसान प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
जदयू नेता सुभाष पासवान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से सिर्फ मन ही नही बल्कि तन का भी विकास होता है। सिर्फ खेल आपसी सद्भाव व प्रेम के साथ बिना द्वेष की भावना से खेलने की जरूरत है।जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। खेल के माध्यम से आज खिलाडी देश का भी नाम रौशन कर उंचे-उंचे नौकरियां हासिल कर कर रहे हैं। मौके पर जदयू के खेल प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी नवल किशोर महतो, सत्येंद्र चौधरी, दिनेश पासवान के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद थे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Sports, #GidhaurDotCom