लक्ष्मीपुर : ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाकपा ने BDO को सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 4 जून 2021

लक्ष्मीपुर : ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाकपा ने BDO को सौंपा ज्ञापन

1000898411

 

IMG-20210604-WA0000

LAKSHMIPUR / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क) :- भाकपा अंचल कमिटी ने पार्टी कार्यालय में बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारी को सुरक्षित रखने तथा ज्वलंत मुद्दों को लेकर गुरुवार तीन जून को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आहूत राज्य ब्यापी आंदोलन को लेकर भाकपा के अंचल कमिटी इकाई का प्रतिनिधि मंडल ने गंगा लाल वर्णवाल के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय जाकर बीडीओ अतुल प्रसाद से मिलकर एक स्मारपत्र सोपा. जिसमें पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव कोरोना को लेकर 15 जून से पहले नहीं कराकर उसे टालते हुए आगे बढ़ा दिया. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को नया अध्यादेश लाकर भारत के संविधान के अनुच्छेद 40 तथा 73 की अवहेलना कर प्रदत्त सभी अधिकारी को छीन कर राज्य के सभी नौकरशाहों तथा पदाधिकारियों को देकर सरकारी राशि की लूट की योजना बना रही है. पार्टी इन नीतियों का विरोध करती है तथा मांग करती है कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को छह माह के कार्यकाल तक बढ़ाया जाए. तथा समय अनुकूल होने पर चुनाव को सम्पन्न करा लिया जाय. साथ ही बे मौसम बारिश से किसानों तथा मजदूरों की क्षति हुई. इसके लिए सभी सरकारी ऋण माफ करते हुए किसानों के खेत मे जो भी फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआबजा दिया जाय, जबतक कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो तबतक सभी गरीब मजदूर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को दस किलो मुफ्त अनाज दिया जाय. जो व्यक्ति आयकर दाता नहीं है उन्हें प्रतिमाह 07 हजार 500 तथा बेरोजगार युवक को प्रतिमाह 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाय. 15 वी वित्त के तहत सभी मजदूरों को काम की गारंटी दी जाय. कोरोना काल मे बिजली बिल को माफ किया जाय. खाद बीज किसानों को निःशुल्क दिया जाय. आपूर्ति विभाग में लंबित राशनकार्ड को जल्द रिलीज किया जाय. ज्ञापन देने के वक्त प्रतिनिधि मंडल में गंगालाल वर्णवाल के साथ कृष्णदेव यादव, योगेंद्र दास, पंकज कुमार यादव तथा उपेन्द्र दास शामिल थे.




EDITED BY : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad -