LAKSHMIPUR / लक्ष्मीपुर (न्यूज़ डेस्क ) :-
थाना क्षेत्र के मंगरार सीएसपी संचालक से लूट की हुई घटना में त्वरित करवाई करते हुये पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट का अंजाम देने में अपराधियों ने जिस बेलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया था उसे पुलिस अधीक्षक के निगरानी में बरामद कर लिया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि घटना के बाद से ही लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृतुन्जय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान शुक्रवार सुबह को घटना में अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गई बेलेरो गाड़ी को लावारिस हालात में थाना क्षेत्र के पवना गांव के दुर्गा मंदिर के पास से बरामद किया गया। गाड़ी से सीएसपी से लूटी गई रियलमी का मोबाइल जिसमें एक एयरटेल एवं एक जिओ का सिम लगा हुआ था बरामद किया गया है, तथा मारपीट लिए उपयोग किया गया दो डंडा भी गाड़ी से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी तेज क्यो न हो वह सलाखों के पीछे होगा। अपराधी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Lakshmipur, #Police, #GidhaurDotCom