Sono / सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
सोनो स्थित परवाज़ हॉस्पिटल के निदेशक सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एम एस परवाज़ ने फादर्स डे के मौके पर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने गरीब तबके लोगों के लिए 30 किलोमीटर के दायरे पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा सार्वजनिक कर दी है।
जनसेवा की अभिलाषा रखने वाले डॉ. परवाज़ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पितृ दिवस के मौके पर जनहित में समर्पित एक छोटा सा प्रयास किया गया है, जिसमें गरीब तबके लोगों को आवश्यकता पड़ने पर 30 किलोमीटर के दायरे में नि:शुल्क एंबुलेंस सुविधा प्रदान की जाएगी ।
बता दे , भारत सरकार द्वारा पंजीकृत परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबन्धन द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा में अपना अमिट भूमिका निभाई है । वहीं, पितृ दिवस पर निदेशक डॉ. परवाज़ द्वारा किये गए इस पहल की सराहना करते हुए स्थानीय बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने उन्हें साधुवाद का पात्र बताया है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ