Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : पर्यावरण सप्ताह में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित

 


Jamui /जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- शहर स्थित अब्दुल कलाम मेमोरियल उच्च विद्यालय, जमुई के परिसर में रविवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आहूत की गई। आयोजित उक्त कार्यक्रम में पर्यावरण सप्ताह में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त मुहिम साईकिल यात्रा एक विचार की ओर से 1 जून-7जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित की गई थी।

आयोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मंच के वरीय सदस्य शेषनाथ राय ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता से लोगों द्वारा अपने रचनात्मक कार्यो से पर्यावरण जागरूकता बढ़ाना है। 

इस अवसर पर मंच के सचिराज पद्माकर, संदीप कुमार रंजन, अभिषेक आनंद, विवेक कुमार, लड्डू मिश्रा आदि सदस्यगण मौजूद रहे। 


- - इन्हें मिला सम्मान - - - 


इस तरह के प्रतियोगिता में पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहा कुमारी को प्रथम, अस्मिता सिंह को द्वितीय तथा अहेली राज को तृतीय; 


पर्यावरण फोटोग्राफी प्रतियोगिता शुभम कुमार दुबे को प्रथम, कन्हैया कुमार को द्वितीय तथा शुभम कुमार सिंह को तृतीय ; 


एक पौधा बचाओ प्रतियोगिता में विभूति भूषण को प्रथम, सौरव कुमार को द्वितीय तथा सुधांशु  सिंह को तृतीय ;


स्लोगन प्रतियोगिता में दीप्ति माही सिंह को प्रथम, अभिषेक रंजन को द्वितीय तथा मानसी सिन्हा को तृतीय ; 


कविता प्रतियोगिता में चंदन केसरी को प्रथम, अभिषेक रंजन को द्वितीय तथा संकेत सिंह को तृतीय; 


क्विज प्रतियोगिता में सचिन आनंद को प्रथम मिताक्षी राज को द्वितीय तथा नीरज कुमार को तृतीय 

सेल्फी विद ट्री प्रतियोगिता में चंदन कुमार को प्रथम, प्रवीण कुमार को द्वितीय तथा अभिषेक रंजन को तृतीय ; इसके साथ ही 2020 में आयोजित कविता प्रतियोगिता में अनिल कुमार सिन्हा को प्रथम, नीरज कुमार राय को द्वितीय, मनोज कुमार लाल को तृतीय, कुमार उत्पल को चतुर्थ एवं आकाश कुमार, अजीत कुमार, सिंटू कुमार और शरद कुमार को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में पर्यावरण प्रेमियों ने प्रमाणपत्र, मैडल और एक एक पौधा देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ