Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चलंत टीका दल द्वारा अलग अलग जगहों पर शिविर में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर क्षेत्र के लोगों को टीका दिया गया। इस टीकाकरण अभियान में 160 लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सुरक्षित तरिके से टीका दिया गया। निर्धारित टीकाकरण में चलंत दल द्वारा 45 व 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीक लगाया गया साथ ही सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गये कोविड से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी। इस दौरान कन्या मध्य विद्यालय पतसंडा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 110 युवा व युवतियों को टीका दीया गया। इधर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10, अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र केवाल में 10, मौरा अलखपुरा में 20, मध्य विद्यालय पांडेयठीका केंद्र पर 10 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर चलंत टीकाकरण दल में कई स्वास्थ्य कर्मी साथ चल रहे थे ।